UP police constable answer key : उत्तर प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल के 60244 पदों पर होने वाली भर्ती की लिखित परीक्षा के बाद से ही अभ्यर्थी UP police constable answer key और UP Police Constable result का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इस परीक्षा का Answer Key सितम्बर 11, 2024 को अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है।
- अब तक अगर आपने UP police constable answer key नहीं देखा तो तुरंत इस लिंक पर – क्लिक करें
UP police constable Answer Key पर आपत्ति कैसे दर्ज करें ?
भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा जारी किए गए नोटिस में बताया गया है कि अभ्यर्थियों को किसी प्रश्न या किसी प्रश्न के उत्तर विकल्प या Answer Key के सम्बन्ध में कोई विसंगति ज्ञात होती है तो वे अपनी आपत्ति सुसंगत अभिलेख/सूचना के साथ 15 से 19 सितम्बर 2024 के बीच दर्ज करा सकते हैं।
इसके लिए अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज कराने हेतु बोर्ड की वेबसाइट का लिंक( नीचे दिया गया है) पर जाकर Candidate login पर क्लिक करें और अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर, जन्म तिथि डाल कर Sign in करे फिर प्रश्न पुस्तिका क्रमांक की मदद से Question Paper/Answer Key पर आपत्ति दर्ज़ करें।
- आपत्ति दर्ज करने के लिए official website का लिंक – क्लिक करे
UP police constable result कब आएगा?
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड का टोल फ्री नम्बर Phone – 0522-2235752 और C.U.G. नंबर +919454404786 पर बात करने पर ऑफिशियल द्वारा बताया गया की UP police constable result सितम्बर माह के आखिरी सप्ताह में जारी होने की सम्भावना है।
up police constable exam के बारे में-
ज्ञात हो की UP Police Constable Recruitment 2024 की परीक्षा फरवरी 2024 मे ही कराई गई थी जिसमें धांधली/पेपर लीक के आरोपो के कारण उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस परीक्षा को रद्द कर पुनः 6 माह के अंदर दोबारा पूरी पारदर्शिता से परीक्षा कराने का आश्वासन दिया था।
अपने वादे को पूरा करते हुए UP Police Constable 2024 का दोबारा लिखित परीक्षा आयोजित करा कर सितम्बर 11, 2024 को Answer Key भी जारी कर दिया गया है। इसके बाद से ही अब अभ्यार्थियों में UP police constable result 2024 का बेसब्री से इंतजार है।
हमारे वेबसाइट www.examresult.org पर प्रकाशित ख़बर को पढ़कर आपको कैसा लगा comment करके जरुर बताए और अगर आप कुछ पूछना या सुझाव देना चाहते हैं तो भी comment करना न भूलें।
Pingback: जानकारी UP Police Constable Exam Date 2024 के बारे मे- Examresult.org – Examresult.org