PM Vidya Lakshmi Yojana 2024: 22 लाख छात्रों को मिल सकेगा देश के टॉप संस्थानों मे पढ़ाई का मौका, लेकिन…

PM vidyalakshmi Yojana

PM Vidya Lakshmi Yojana: भारत सरकार समय-समय पर देश की प्रगति और लोगों की भलाई के लिए नई-नई योजनाएं और कार्यक्रम लॉन्च करती रहती हैं। इन योजनाओं का उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों के कल्याण और विकास को बढ़ावा देना होता है। एक तरफ जहां कृषि क्षेत्र में “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना” किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करती हैं, तो वहीं “आयुष्मान भारत” जैसी योजना के तहत गरीब वर्ग को मुफ्त इलाज की सुविधा भी मिलती है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो सके।

इसी क्रम में 6 नवंबर 2024 को भारत सरकार की केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई करने की चाह रखने वाले युवाओं के आर्थिक तंगी को आधार मानकर “पीएम विद्यालक्ष्मी योजना” को मंजूरी दी। इस योजना के तहत ऐसे युवाओं को सरकार द्वारा 10 लाख रुपए तक का लोन कम ब्याज पर प्रदान किया जाएगा।

पीएम विद्यालक्ष्मी योजना क्या है- What is PM Vidya Lakshmi Yojana

केंद्र सरकार द्वारा लॉन्च की गई “pm vidya lakshmi Yojana” एक ऐसी योजना है जो देश के उन मेधावी छात्रों को आर्थिक मदद प्रदान करती है जो आर्थिक तंगी के कारण उच्च शिक्षा ग्रहण नहीं कर सकते। इस योजना के तहत देश के  860 सरकारी या गैर-सरकारी उच्च शिक्षण संस्थानाे/कॉलेज/यूनिवर्सिटी (NIRF रैंकिंग के आधार पर) से शिक्षा ग्रहण करने के इच्छुक छात्रों को सरकार 10 लाख रुपए तक कम ब्याज पर लोन उपलब्ध कराने की गारंटी प्रदान करती है।

पीएम विद्यालक्ष्मी योजना का उद्देश्य – Purpose of PM Vidya Lakshmi Yojana

प्रायः देखा जाता है कि इंटरमीडिएट के बाद छात्र बी-टेक, एम-टेक, पीएचडी जैसी अन्य तरह की उच्च शिक्षा पैसों के अभाव में नहीं कर पाते हैं जिस कारण ऐसे छात्र अपने रुचि के अनुरूप भविष्य नहीं बना पाते, इसलिए सरकार द्वारा जारी की गई पीएम विद्यालक्ष्मी योजना का उद्देश्य ऐसे युवा छात्रों को कम ब्याज पर 10 लाख रुपए तक आर्थिक सहायता प्रदान करना है, जिससे वे अपने रुचि के अनुरूप शिक्षा ग्रहण कर बेहतर भविष्य प्राप्त कर सकें।

पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के लाभ – Benefits of PM Vidya Lakshmi Yojana

यह योजना छात्रो को बिना बैंक गए डिजिटल प्रक्रिया के माध्यम से कम ब्याज पर आसानी से लोन उपलब्ध कराती है जो आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को भी उच्च शिक्षा पाने का अवसर प्रदान करती है। इस योजना से लाभान्वित छात्र अब देश के आर्थिक एवं सामाजिक विकास में और मजबूती से सहयोग कर सकेगा।

पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के लिए योग्यता- Eligibility Criteria for PM Vidya Lakshmi Yojana

इस योजना का लाभ ऐसे अभ्यर्थी उठा सकते हैं जिनके परिवार की वार्षिक आय (Income) 8 लाख रुपए से कम है और अभ्यर्थी कोई सरकारी छात्रवृति (Scholarship) न ले रहा हो, इस स्थिति में अभ्यर्थी को लोन पर 3% ब्याज की अतिरिक्त छूट प्रदान की जाएगी। ज्ञात हो कि जिन छात्रों के परिवार की वार्षिक आय 4.5 लाख रुपए तक है उन्हें सरकार पहले से पूर्ण ब्याज अनुदान प्रदान कर रही है।

पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के लिए महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स- Important Documents for PM Vidya Lakshmi Yojana

  • 1.आधार कार्ड
  • 2.पैन कार्ड
  • 3.मार्कशीट
  • 4.बैंक डिटेल
  • 5.आय प्रमाण पत्र आदि।

पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के लिए आवेदन कैसे करें – How to Apply for PM Vidya Lakshmi Yojana

इस योजना कर लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी को पीएम विद्या लक्ष्मी योजना के पोर्टल पर जाकर निम्नलिखित चरणों को पूरा करना होगा-

Step-1. रजिस्ट्रेशन

सर्वप्रथम छात्रों को पीएम विद्यालक्ष्मी योजना की ऑफिशल वेबसाइट www.vidyalakshmi.co.in पर जाकर अपना नाम मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी डालकर रजिस्टर करें।

Step-2. रजिस्ट्रेशन के बाद छात्रों को पर्सनल डिटेल जैसे,- नाम, पिता का नाम, शैक्षणिक योग्यता, पता व बैंक डिटेल डालकर Loan Application भरें।

Step-3. Loan Application फॉर्म भरने के बाद अपने आवश्यकता के अनुसार लोन चुने और एप्लीकेशन फॉर्म को Submit करें।

Step-4. Loan Application फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद लगातार फार्म की स्थिति को ट्रैक करते रहें।

पीएम विद्यालक्ष्मी योजना का एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय संदेह की स्थिति में पहले इस वीडियो अवश्य देखें-

PM Vidya Lakshmi Yojana कब तक लागू रहेगी?

केंद्र सरकार द्वारा लॉन्च की गई पीएम विद्या लक्ष्मी योजना शैक्षणिक वर्ष 2024-25 से शैक्षणिक वर्ष 2030-31 तक लागू रहेगी।

PM Vidya Lakshmi Yojana का बजट कितना है?

PM Vidya Lakshmi Yojana के लिए केंद्र सरकार द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2024-25 से 2030-31 तक के लिए 3600 करोड़ रुपए आवंटित की गई है। खबरों के मुताबिक लगभग 22 लाख छात्र प्रतिवर्ष इस योजना से लाभान्वित होंगे।

हमारे वेबसाइट www.examresult.org पर प्रकाशित ख़बर PM Vidya Lakshmi Yojana के बारे में पढ़कर आपको कैसा लगा comment करके जरुर बताए और अगर आप कुछ पूछना या सुझाव देना चाहते हैं तो भी comment करना न भूलें।

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *