Railway Group D fee refund 2024 से सम्बंधित नोटिस जारी, भर्ती बोर्ड ने दिया अंतिम मौका।

Railway Group D fee refund 2024 से सम्बंधित नोटिस जारी, भर्ती बोर्ड ने दिया अंतिम मौका।

Railway Group D fee refund से सम्बंधित नोटिस जारी, भर्ती बोर्ड ने दिया अंतिम मौका।

Railway Group D fee refund update: रेलवे भर्ती बोर्ड ने हाल ही में एक नोटिस जारी किया है जिसमें यह बताया गया है कि ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने वर्ष 2019 में आयी 103799 पदों पर Railway Group D 2019 भर्ती के लिए आवेदन किया था, भर्ती बोर्ड ऐसे अभ्यर्थियों को अपना आवेदन शुल्क (Application Fee) वापस पाने के लिए अंतिम मौका दे रही है। ज्ञात हो कि रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा Group D के पदों पर भर्ती के लिए वर्ष 2019 में विज्ञप्ति जारी किया गया था, जिसकी कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) वर्ष 2022 में कराया गया था। 103799 पदों पर होने वाली इस परीक्षा में लगभग 2 करोड़ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

भर्ती बोर्ड ने परीक्षा संपन्न कर लिए जाने के बाद अप्रैल 2023 से अभ्यर्थियों के आवेदन शुल्क वापस करना शुरू कर दिया था, लेकिन कुछ अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन फॉर्म भरते समय बैंक का Account Number और IFSC Code से संबंधित गलत जानकारी भरने की वजह से उनका आवेदन शुल्क अभी तक वापस नहीं किया जा सका था। भर्ती बोर्ड ऐसे अभ्यर्थियों को fee refund के लिए अंतिम मौका दे रही है।

Official Refund Notice- Click here

कितना मिलेगा Railway Group D fee refund?

रेलवे ग्रुप डी का आवेदन फॉर्म भरते समय General और OBC कैटेगरी के अभ्यर्थियों से 500 रुपए, SC/ST/PH से 250 रुपए तथा सभी कैटेगरी की महिला अभ्यर्थियों से 250 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में लिया गया था।

भर्ती बोर्ड के अनुसार General और OBC कैटेगरी कि अभ्यर्थियों को 400₹ तथा अन्य सभी कैटेगरी के महिला/पुरुष अभ्यर्थियों को 250₹ Railway Group D fee refund के रूप में अभ्यर्थियों द्वारा भरे गए संशोधित बैंक खाता में वापस किया जाएगा।

Railway Group D fee refund के लिए केवल 10 दिन का मौका।

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जारी की गई नोटिस में बताया गया है कि जिन अभ्यर्थियों का Railway Group D fee refund किन्ही कारणों से अब तक नहीं किया जा सका है उन अभ्यार्थियों के लिए बैंक खाता तथा अन्य आवश्यक विवरण अपडेट करने के लिए दिनांक 11.11.2024 (सुबह 10.00 बजे) से दिनांक 20.11.2024 (शाम 17.00 बजे) तक एक लिंक लाइव रहेगा।

Railway Group D fee refund कैसे मिलेगा?

जिन अभ्यर्थियों का Group D fee refund अभी तक नहीं हुआ है, ऐसे सभी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करते समय पंजीकृत ई-मेल आईडी तथा मोबाइल नंबर पर भर्ती बोर्ड द्वारा ई-मेल तथा एसएमएस के माध्यम से एक मैसेज भेजा जाएगा जिसमे एक लिंक होगा, मैसेज में दिए गए लिंक को क्लिक करने पर RRB की ऑफिसियल वेबसाइट पर एक पेज खुलेगा, जिसमें अपने बैंक खाता का विवरण भरने के दौरान ओटीपी वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी पूरी करनी होगी, इसलिए अभ्यर्थियों को fee refund पाने के लिए आवेदन करते समय दिए गए मोबाइल नंबर को सक्रिय रखना होगा।

Railway Group D fee refund चाहने वाले अभ्यर्थी इन बातों का रखें ध्यान।

भर्ती बोर्ड ने इन अभ्यर्थियों के लिए कुछ महत्वपूर्ण दिशा- निर्देश दिए हैं, जिनका ध्यान रखना आवश्यक है-

  1. रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक बेबसाइटों पर दिनांक 11 नवंबर 2024 (सुबह 10.00 बजे) से दिनांक 20 नवंबर 2024 के (शाम 17.00 बजे) तक ही Railway Group D fee refund link उपलब्ध रहेगा, इसलिए निरंतर रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट www.rrbguwahati.gov.in पर या हमारे वेबसाइट www.examresult.org का अवलोकन करते रहें।
  2. अभ्यर्थी एक बैंक खाते में केवल एक Refund ही ले पाएंगे, इसलिए अभ्यर्थी अपना बैंक खाता का विवरण सोच समझ कर भरें।
  3. यदि आपको Railway Group D fee refund प्रक्रिया जटिल प्रतीत होती है तो आप YouTube पर Railway Group D fee refund process भी सर्च करके इस प्रक्रिया को भली भांति पूरा कर सकते हैं।

हमारे वेबसाइट www.examresult.org पर प्रकाशित ख़बर Railway Group D fee refund को पढ़कर आपको कैसा लगा comment करके जरुर बताए और अगर आप कुछ पूछना या सुझाव देना चाहते हैं तो भी comment करना न भूलें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *